Latest News

रविवार, 18 अक्तूबर 2020

जिलाध्यक्ष ममता सैनी जी ने फीता काटकर पार्लर का उद्घाटन किया#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से अनूप हजारिया की रिपोर्ट)कानपुर:  आज दिनांक 17.10.2020, 18.10.2020 विनायकपुर में माँँ भगवती ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कृति फाउंडेशन ऑफ इंडिया ट्रस्ट की महिला विंग की जिलाध्यक्ष ममता सैनी जी ने फीता काटकर पार्लर का  उद्घाटन  किया  व सभी को बधाई दी । और कहां  की कृति फाउंडेशन की महिलाओं को विशेष छूट दी जाएगी वा यह पार्लर इस क्षेत्र का बढ़िया पार्लर साबित होगा इस उद्घाटन में मौके पर कृति फाउंडेशन  की सभी पदाधिकारी मौजूद थी श्रीमती प्रेमा यादव मीना प्रीति मिश्रा नीतू सैनी अलका सुनीता देवी शिमला रमाकांती राम सिया ऊषा तोमर बृजेश कुमारी आशा वर्मा बेबी सविता सरिता शामा अर्चना कुशवाहा रमा चौहान साधना सिंह रेहाना शाह आदि।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision