Latest News

सोमवार, 2 नवंबर 2020

खेत में अजगर देख लोगों में मची अफरा-तफरी#


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) दिनांक: कानपुर देहात रसूलाबाद धान के खेत में अचानक अजगर सर्प मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी। वन कर्मियों ने उसे कैद में लिया। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना पुरवा गांव में लोग धान काटने का कार्य कर रहे थे। उसी समय अचानक एक अजगर सर्प आता हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर किसान इधर-उधर भागने लगे। लोगों की भीड़ देखकर  अजगर सर्प पराली में जा छिपा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्प को योजनाबद्ध तरीक़े से अपने कब्जे में लिया। तब कहीं जाकर बाद में पुनः किसानों ने अपना कृषि कार्य शुरू किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision