कानपुर देहात रसूलाबाद मौसम के बदलाव के साथ साथ बुखार का भी प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।डेंगू बुखार से बीमार चल रहे युवक ने इलाज के दौरान रविवार को कानपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया।डेंगू बुखार का प्रकोप तेजी से चल रहा है जिसकी चपेट में आकर जनपद में मौतों का सिलसिला भी जारी है इसको को देखते हुए रसूलाबाद कस्बा के सुभाष नगर में अमित सिंह(32)पुत्र सुभाष सिंह डेंगू से बुखार से पीड़ित थे जिनका इलाज कानपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार को अमित की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
कानपुर देहात रसूलाबाद डेंगू बुखार के लगभग आधा दर्जन मरीज रोज निकल रहे हैं फिर भी ग्रामीण अंचलों में बजबजा रही नालियों में दवा का छिड़काव भी नहीं हो रहा है जिससे डेंगू मच्छर लोगों को परेशान कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें