Latest News

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

आओ मिल कर तोड़े जाति धर्म की दीवारे

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह की रिपोर्ट) 13/11/2020 बाल स्वास्थ्य चौपाल एवं प्रदर्शन में बच्चों ने आमजन से किया अनुरोध, जाति धर्म की दीवारें तोड़ आओ हम नशा प्रदूषण मुक्त के दीप जलाएं..ज्योति बाबा, ज्योति बाबा ने  बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बाल स्वास्थ्य चौपाल लगाकर नशा प्रदूषण मुक्त के दीप जलाने का आम जन से किया अनुरोध


 कानपुर 13 नवंबर l कोरोना की दूसरी पारी की वापसी कि जो अनुमानित घोषणा की जा रही हैं उसमें पान मसाला तंबाकू की जगह जगह पीक एक बड़ा कारण बनने जा रही है ऐसा स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मत व्यक्त किया है इसीलिए अपने बच्चों के जीवन को बचाने के लिए अबकी बार पान मसाला शराब मुक्त के दीप जलाएं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ पटाखे भगाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत बाल दिवस की पूर्व संध्या पर फूलबाग में आयोजित बाल स्वास्थ्य चौपाल एवं प्रदर्शन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही।


,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बच्चों के बचपन को प्रदूषण कुपोषण व नशा से बचाकर ही हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के संकल्प स्वस्थ भारत समिरिद्ध भारत फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बना सकते हैं इस कोरोना काल में स्वास्थ्य चौपाल के द्वारा योग गुरू ज्योति बाबा जी ने बच्चों को बताया कि कैसे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं तथा दीपावली पर्व को अग्रिम दीपावली मनाने हेतु क्या-क्या स्वयं कर सकते हैं 



उस पर विस्तार से चर्चा की ,बाल स्वास्थ्य चौपाल में बच्चों ने अपनी पिछली दीपावली को घर में शराब नशा के चलते हुए क्लेश कटु अनुभव के बारे में बताया,वहां उपस्थित सभी बच्चों ने लगभग ऐसी ही घटनाओं में मां व स्वयं को पीटे जाने की बात बताई,सभी बच्चों ने जोरदार जागरूकता के नारे भी लगाए,स्वयं मास्क लगाएं और अन्य लोगों को भी मास्क पहनने का संदेश दिया l कार्यक्रम का संचालन सुश्री संध्या ने किया, 


अन्य भाग लेने वाले प्रमुख सर्व श्री दुर्गा सोनकर पुष्पा शीला चिंटू किशोर आरती कविता इत्यादि  थी l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision