Latest News

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

महिला के साथ युवक ने गाली गलौज कर दी मारने की धमकी#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)19/11/2020 कानपुर देहात शिवली: दुकान पर बैठी कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देश पर गांव के ही 2 लोगों के विरुद्ध उसके दुकान पर चढ़कर लाठी डंडा फरसा लेकर उसके साथ गलौज तथा जान से मारने की धमकी का कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया है।घटना के बाबत कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर निवासी मीना पत्नी किशन लाल पाल ने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को अपने शिकायती पत्र में बताया कि बीते एक सप्ताह पूर्व वह अपने परिवार के साथ दुकान पर बैठी थी ।तभी गांव के अमरेंद्र पाल पुत्र रामप्रकाश व वीरेंद्र पाल पुत्र दुज्जा उसकी दुकान पर आए और आगामी सत्र में होने वाले पंचायत चुनाव के प्रधान पद के लिए वोट देने की बात करने लगे तो उसने कहा कि अभी उसके घर पर उसके पति व  लड़के नहीं हैं अगले दिन आकर उनके पति से वोट के बारे में बातचीत कर लेना ।इस पर उग्र होकर उक्त लोग उसे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे ।जब उसने गालियों का विरोध किया तो उक्त लोग घर से लाठी डंडा फरसा लेकर उसके दुकान पर आ गए। लाठी-डंडे देख जान बचाकर वह घर के अंदर चली गई ।एसा वाकिया  देखकर उसने अपने छोटे बेटे को फोन पर बुलाया और 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले ।इस घटना को लेकर अगले दिन जब वह कोतवाली पहुंची लेकिन वहां उसकी कोई  सुनवाई नहीं हुई ।जिसको लेकर उसने पुलिस अधीक्षक से इस बात को लेकर शिकायत कि उसे अकेला जान उसके साथ यह लोग आए दिन यह अभद्र व्यवहार करते हैं। कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीड़िता ने गांव के वर्तमान प्रधान व उनके भतीजे पर उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज व  जान से मारने की धमकी का मुकदमा पंजीकृत करवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision