Latest News

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस सेक्स रैकेट का हुआ भांडाफोड़#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 6/11/2020 थाना चकेरी स्थित सनिगवां चौकी अंतर्गत काफी वर्षों से चल रहा था देह व्यापार,  आए दिन पुलिस पकड़ने के लिए हाथ पैर मारती लेकिन नाकामयाब हो जाती। वहीं हाल ही में सनिगवां चौकी में आए चौकी प्रभारी राजपाल सिंह जो कि अपने गुड वर्क के चलते चर्चित में हैं उन्होंने सेक्स रैकेट पकड़ने की ठान ही ली थी कि शुक्रवार करीब 12 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाहर से एक लड़की आई हुई है, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने सब इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह को तत्काल मौके पर जाने को कहा। एस आई रामबाबू तत्काल कांस्टेबल करण सिंह कुलदीप सिंह अजय कुमार ओर महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी के साथ  मौके पर पहुंचे तो उन्हें सेक्स रैकेट संचालक सन्तोष व एक युवती मिली दोनो ही पुलिस को देख के भागने की कोशिश करने लगे लेकिन भाग ना पाए। पुलिस दोनो को सनिगवां चौकी ले आई जहां पूछताछ के दौरान  युवती ने अपना नाम पूजा बताया जो कल्याणपुर थाना क्षेत्र की निवासी है। साथ ही उसने बताया कि यहां उसे ग्राहक यही का निवासी संतोष नाम का युवक  उपलब्ध कराता है और बदले में हम लोगो से कमिशन लेता है। बताते चले कि सन्तोष अपराधी प्रवती का व्यक्ति है जो देह व्यापार से लेकर अवैध रूप से जुआ खिलाने और शराब तस्करी तक का धंधा करता है।  चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि दोनो को थाने पहुंचा कर अग्रिम  विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision