Latest News

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

जुआ खेलते हुए पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा जिन पर कार्यवाही की गयी#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज) 6/11/2020  रसूलाबाद।कहिँजरी चौकी के अंतर्गत कहिँजरी  चौकी प्रभारी जसबीर सिंह ने गश्त के दौरान कहिँजरी बड़ा गांव में जुआँ खेलते हुए चार लोगो को पकड़ा पकड़े गए लोग मुकेश कुमार पुत्र जानकी प्रसाद, शिवा राव उर्फ लल्ला पुत्र रामकुमार, मन्नू पुत्र भारत लाल, गोविंदा कुछ पुजारी उर्फ ओमप्रकाश निवासी के केसी पुर जोकि मौके से फरार हो गया। मौके पर गोविंदा की प्लैटिना मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया व 2070 रुपए फड़  से बरामद किए गए चारों को जेल भेज दिया गया।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्लाहनपुरवा कपराहट में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब अचानक बंगले में आग लग गई। इस दौरान बंगले में रखा भूसा, कपड़े सहित अनाज जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision