Latest News

बुधवार, 25 नवंबर 2020

पुलिस विभाग ने किया आम जन मानस को मास्क वितरण#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से  जीत सिंह  सेंगर की  रिपोर्ट)25/11/2020 कानपुर नगर के रायपुरवा थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी ने बिना  मास्क लगाए निकल रहे लोगो को किया  मास्क वितरण 


-कोविड-19 की दूसरी लहर मे  बढ़ते हुए संक्रमण की अनलॉक प्रक्रिया में लोगो द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए जागरूकता को लेकर चलाया जा रहा कानपुर मे  सघन अभियान


रायपुरवा थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी  के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क लगाए निकल रहे लोगो को पकड़ कर सख्त हिदायत भी दी 


इसके साथ ही बिना हेलमेट और कागज के वाहन चला रहे चालको  के चालान भी किए गए 



 थाना प्रभारी ने बताया हिदायत देने के बावजूद जो भी लापरवाह लोग  लापरवाही बरतेंगे तो उन पर  कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision