Latest News

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

लॉयर्स चुनाव में अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया -नरेश मिश्रा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 26/11/2020 कानपुर -  वर्ष 2020 के लॉयर्स चुनाव में समय से पूर्व मतदान बंद करने को लेकर करी गयी धांधली तथा एल्बर्ट कमेटी द्वारा अपना ठीक रवैया न अपनाये जाने के बाद आज एड़वोकेट वेलफेयर कॉउंसिल के कानपुर प्रभारी नरेश मिश्र ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को एक प्रतिवेदन दिया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि इस वर्ष हुए लॉयर्स चुनाव में मतदान जो समय से 45 मिनट विलंभ शुरू हुआ था तथा धांधली होने के कारण समय से दो घंटे पूर्व रोक दिया गया जिससे  करीब दो हज़ार अधिवक्ता मतदान से वंचित रह गए जिससे चुनाव में संशय तो पैदा होता है साथ ही अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया जिस कारण अधिवक्ता हितों के लिए 19 /11/20 को हुए चुनाव  को निरस्त कर पुनः जिला प्रशासन व उपनिबंधक की निगरानी में चुनाव कराने की मांग रखी गयी । प्रतिवेदन देने वालों में मुख्य रूप से नरेश मिश्र ,  सौरभ भदौरिया , रविंद्र शर्मा , प्राणनाथ मिश्र , अनुराग द्विवेदी , ओम प्रकाश त्रिपाठी , मृदुल दीक्षित , परवेज़ मुनीर , विनय कुमार श्रीवास्तव , ए के श्रीवास्तव , श्याम सिंह , हिमालय गुप्ता , रमेश कुमार श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision