(पब्लिक स्टेंटमेंट से जीत सिंह सेंगर की रिपोर्ट)20 नवंबर 2020 कानपुर के रायपुरवा थाना मे विश्व बाल दिवस के अवसर पर रायपुरवा निवासी छात्रा रिचा मिश्रा को एक दिन के लिए रायपुरवा थाना का थानेदार बनाया गया
इस दौरान समाज मे बाल मजदूरी से छुटकारा और छात्राओं की सुरक्षा संबंधी उपायो पर भी गहन चर्चा की गई.
मौके पर रायपुरवा थाना इंस्पेक्टर सुशील कुमार योगी ने छात्रा को एक दिन का थानेदार बनाते हुए उनकी हौसला अफजाई वा प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होने थानेदार का काम करने का तरीका वा कार्यशैली के बारे मे विस्तार से समझाया
एक दिन का थानेदार बनने पर रिचा मिश्रा ने हर्ष जताया .उन्होने इस प्रकार के हौसला बढ़ाने वाले कार्यक्रमो को सराहते हुए कानपुर पुलिस विभाग को आभार प्रकट किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें