Latest News

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन विषयक जागरुकता अभियान#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 6/11/2020 एस एन सेन बालिक विघालय इण्टर कालेज द्वारा प्रधानाचार्या  सविता यादव के दिशा निर्देशा मे महिलाओं एवं बालिकाओं सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन विषय के मुद्दों पर एन सी सी कैडेटों एवं छात्राओं को जागरूक किया एवं शपथ ग्रहण किया कि वे स्वयं भी जागरूक होंगे एवं अपने आसपास के लोगों को भी नारी शक्ति मिशन के बारे में जागरूकता फैलायेंगे एवं समाज के सभी नागरिकों विशेष रूप से बालकों के मध्य बालिका की सुरक्षा के लिए आप जनमानस को जागरूक करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision