(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 5 दिसम्बर 2020 कानपुर।उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन शुक्रवार को कानपुर में रणजी टीम के लिए ट्रायल लिया है. ट्रायल के लिए 15 जिलों के 171 खिलाड़ियों ने पंजीकरण किया है कोरोना काल के कारण खिलाड़ियो को सुबह साढे आठ बजे तक स्टेडियम बुलाया गया जिसके बाद खिलाड़ियो का थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन किया जा सकें ट्रायल के बाद खिलाड़ियो का आपस में एक मैच कराया गया जिसके आधार पर यूपी रणजी टीम को फाइनल किया गया।यूपीसीए के सीनियर क्रिकेट मैनेजर श्रेयांश कार्तिकेय ने बताया कि तीसरे और अंतिम दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम और कमला क्लब में 15 जिलों खिलाड़ी ट्रायल देंगे. इन जिलों में कानपुर, जालौन, फिरोजाबाद, पीलीभीत, बुलंदशहर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, बरेली, उन्नाव, हमीरपुर, रायबरेली, शाहजहांपुर ,सहारनपुर, बहराइच और बाराबंकी के खिलाड़ी शामिल है. उन्होंने कहा है, ट्रायल किए गए खिलाड़ियो का कल से ग्रीनपार्क मैदान में अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया है. जिसके बाद आखरी में 6, 7 और 8 दिसम्बर को अभ्यास मैच के माध्यम से चयनकर्ता फाइनल यूपी रणजी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें