(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 5 दिसंबर 2020 कानपुर।पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ एफ आई आर न लिखे जाने से बेख़ौफ़ चोरो ने एक सेवानिवृत्ति पुलिस इंस्पेक्टर के घर से जेवरात चोरी कर लिया। दिन दहाड़े हुई यह सी०सी०टी०वी० कैमरे में कैद हो गई।क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओ को पुलिस द्वारा दर्ज न करने से जहाँ अपराधियो के हौसले बुलंद है वही आम जनता में आक्रोश बना हुआ है।रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक गणेश दत्त बाजपेयी अपने परिवार के साथ हरबंश मोहाल में निवास करते है। उनका परिवार कही गया था । वापस आने पर उन्हें घर मे चोरी होने का पता चला पड़ोस में लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखने पर उनके घर संदिग्ध व्यकित जाते आते दिखाई दिये।पीडित द्वारा घटना की लिखित जानकारी थाना हरबंश मोहाल को दी गयी है।वही प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है जल्द ही चोरो की गिरफ्तारी की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें