Latest News

रविवार, 27 दिसंबर 2020

गीतांजलि गेस्ट हाउस” में ठाकुर जी का 18वांँ वार्षिक महोत्सव#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़  27 दिसंबर 2020कानपुर।श्री बाँके बिहारी जी सेवा समिति”ने अपना 18वांँ वार्षिक महोत्सव रविवार को माल रोड स्थित “गीतांजलि गेस्ट हाउस” में मनाया। महोत्सव में ठाकुर जी को “बाल भोग छप्पन भोग”, एवं “36 व्यंजन” का भोग लगाया गया। महोत्सव का शुभारम्भ प्रातः 11:00 बजे सुन्दर काण्ड के पाठ से किया गया और रात्री 8:00 बजे तक समापन हुआ।इस वर्ष ठाकुर जी का महोत्सव सरकार द्वारा जारी करोना के नियमो को धयान में रखते हुए विशाल रूप न दे कर सूक्षम रूम में माया गया। साथ ही दर्शन करने आये भक्तों को सैनीटाइज, २ गज की दूरी और मास्क का विशेष धयान रखा गया।पूरे देश विदेश में सुव्यखत भजन गायक “कुमार संदीप एंड पार्टी” ने भजनों का ऐसा समां बाँधा की वहां उपस्थित सभी लोग प्रभु की भक्ति में लीन हो गए । भजनों के भाव में वहाँ उपस्थित भक्तो ने अपने अपने नृत्य के माध्यम से भगवान् को रिझाया महोत्सव में गोपाल अग्रवाल, विजय गुप्ता, राम सेवक अग्रवाल,आशीष खंडेलवाल,आशीष सुरेका, नितेश महेश्वरी, पंकज गुप्ता, पवन अग्रवाल, रोहित भगत, कन्हैया अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision