(पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज़) 27/12/2020 कानपुर: कौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन रजि.की अदबी यूनिट बज़्मे नातो अदब के तत्वाधान मे पिछले 8 सालों से ईसवीं नए साल पर मुनअक़िद होने वाला जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्लललाहो अलैहेवसल्लम व नातिया मुशायरे का प्रोग्राम अपनी तमामतर रानाईयों के साथ एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती के निवास,सूफी मन्ज़िल,इंस्पेक्टर रोड,मोहम्मद अली पार्क के पास,चमन गंज,कानपुर मे हुआ । जिसकी सदारत फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के क़ायद औलादे रसूल,पीरे तरीक़त हज़रत सय्यद अमीन मियाँ काज़मी चिश्ती अबुलऊलाई व सरपरस्ती क़ाज़ी-ए-शहर कानपुर हज़रत अल्लामा मुफ्ती साक़िब अदीब साहब मिस्बाही(सरपरस्त-फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन)ने की । निज़ामत के फरायज़ नक़ीबे अहले सुन्नत सय्यद वारिस अली चिश्ती व क़ारी अख़्तर ने अन्जाम दिये । नातिया कलाम पेश करने के लिए आसिफ सफवी,क़ारी क़ासिम हबीबी,अतीक़ फतेहपुरी, हाफिज़ो क़ारी इक़बाल बेग क़ादरी कलाम-सवाली हैं लिए कासा तेरी चौखट पे आए हैं,मिले हसनैन का सदक़ा मोइनुद्दीन अजमेरी हाफिज़ मोनिस चिश्ती, अज़हर नूरी,शाहरूख खान,तशरीफ लाए । बाद मुशायरा मीलाद शरीफ (सरकारे दो आलम मोहसिने इंसानियत की विलादते बा सा आदत का बयान) ख़ादिमुल हुज्जाज मुजाहिदे दीनो सुन्नियत अल्हाज इश्तियाक़ अहमद क़ादरी नूरी व साल भर के ईमान वाले मरहूमीन की दुआ ए मग़फिरत व साबिक क़ाज़ी ए शहर कानपुर हज़रत अल्लामा आलम रज़ा साहब नूरी अलैहिर रहमतो रिज़वान की बारगाह मे खिराजे अक़ीदत व ताज़ियती जलसा हुआ जिसमे उनकी खिदमात पर रोशनी डाली व सरकार ग़रीब नवाज़, मशाइखे चिश्त व मशाइखे फफूंद शरीफ की बारगाह मे नज़र व दुआ के बाद लंगरे ग़रीब नवाज़ पर कार्यक्रम का समापन हुआ ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें