Latest News

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

सपा विधायक ने कल्पवास एक दिन(24 घंटे) का पूर्ण किया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 22/12/2020 कानपुर।आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के द्वारा कुलीबाजार प्रकरण में बेघरों को आवास दिलाने के लिए कल्पवास एक दिन(24 घंटे) का पूर्ण किया गया ।कुलीबाजार में बेसमेंट खुदाई के दौरान एक मकान गिर गया था । कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास करना  व निर्माणधीन भवन का सुपरविजन करने का शुल्क लिये जाने के बावजूद भी निर्माणधीन भवन के कारण म. नं. 77/3 ए.बी.सी. कुलीबाजार थाना अनवरगंज, कानपुर के गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गयी व दर्जनों घायल हो गये जबकि अनेक बार पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू व अन्य लोगों ने कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से आगाह कराया था । इस इमारत का निर्माण सुरक्षा के मानकों के विपरीत हो रहा है लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी सुविधा शुल्क के चलते भवन निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे । जबकि अन्य स्थानों पर कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते के लोग दो-दो कमरों के मकान के निर्माण पर भी पहुंच जाते हैं और काम बंद करा देते हैं । इस हादसे के जिम्मेदार जितना बिल्डर है उतना ही कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी है।जिन धाराओं पर बिल्डर्स पर मुकदमा दर्ज हो उन्हीं धाराओं पर कानपुर विकास प्राधिकरण पर भी मुकदमा दर्ज हो जो लोग नक्शा पास करने व सुपरविजन की जिम्मेदारी पर आते है, जिनकी घोर लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयीं व दर्जनों लोग घायल हो गये तथा 22 परिवार बेघर हो गये । कल्पवास का समापन मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ए.सी.एम.- 4 को सौंपकर, मांग पूरी न होने पर आगे आक्रामक आंदोलन की चेतावनी दी । कल्पवास के दौरान समर्थन में पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, सुरेश गुप्ता, चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, पार्षद-अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, अनुज गुप्ता, उमर शरीफ, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, हरीओम पांडे, मोहम्मद सारिया, गोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष युवजन सभा, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, सिम्पल सिंह, सिराज हुसैन, हरीष गुप्ता, हाजी जिया, आशू खान, गगनदीप सिंह, मो. शकील, फारूख शेख, धर्मेंद्र सिंह बाली, वीरेंद्र प्रजापति, टिल्लू जायसवाल, नंदलाल जायसवाल,अफताब आलम भोलू, पिंकी यादव, नफीसुल इस्लाम, रिंकू बाजपेयी, अनवार, कुक्कु गुप्ता, राजेश गुप्ता, निशांत गुप्ता, प्रशांत जायसवाल बिक्की, हर्ष नागवंशी, जितेंद्र जायसवाल, डॉली यादव, चंकी गुप्ता, सौरभ जैन, प्रदीप सिंह गुड्डन आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision