Latest News

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

सीवर समस्याओं के समाधान के लिए नगर आयुक्त से अवगत कराया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज़) 22/12/2020 कानपुर।भाजपा समर्थक संघ की टीम कानपुर छावनी विधानसभा बाबू पुरवा वार्ड नंबर 105 छेदी पहलवान का चौराहा में महीनों से सीवर जाम पड़ा है जनता की कोई नहीं सुनवाई होने पर राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान से संपर्क किया मौके पर पहुंचकर अकील अहमद खान ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से फोन पर बात करके मौके पर अधिकारियों को बुलाया और समस्या हल करने की बात कही वही वार्ड 105 के पार्षद बबलू से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनता का विश्वास जीतने की बात कही मौके पर अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनता ने अपने घरों में सीवर का पानी घरों में जा रहा और क्षेत्र में कई लोगों के बीमार होने की वजह बताई साथ ही वार्ड 105 के  बाबूपुरवा वार्ड 105 के अन्तर्गत पार्षद मो० आरिफ बल्लू का जनसमस्याँओ को लगातार सन्घर्ष जारी है । मगर अधिकारी  कर्मचारी काम नहीं कर रहा है साथ ही जिन जगहो पर चैम्बर नालियाँ ध्वस्थ है उन्हे साफ करने के लिए प्रेशर गाड़ी की जरूरत थी । राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने मौके पर आकर प्रेशर गाड़ी का इंतजाम कराया । जल भराव की समस्या काफी समय से बनी है इसका सामाधान कराने के लिए नगर निगम से प्रेशर गाड़ियो का प्रयोग किया जा रहा है । छेदी पहलवान के चौराहे से लेकर इसराईल मार्केट तक मेन लाई की सफाई चल रही है । कार्य के दौरान अक़ील अहमद ख़ानराष्ट्रीय महासचिव बीजेपी जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान विधायक प्रतिनिधि, पार्षद मो०आरिफ,हाजी अशरफ, सय्यद मो० कामरान हसन, आजम लस्सी वाले आदि लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision