Latest News

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

मडंलायुक्त ने KDA का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 09/12/2020 कानपुर।सरकारी कार्यों के लिए अपने कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति के संबंध में सरकार और मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मडंलायुक्त डॉ राजशेखर ने कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि 40 से 50% कर्मचारी और पर्यवेक्षी अधिकारी अनुपस्थित थे।मडंलायुक्त ने उन सभी को रेजिस्टर पर अनुपस्थित मार्क  किया और वीसी से निर्देश देते हुए कहा कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन को रोकें और उन्हें कारण बताओ नोटिस दें और 3 दिनों में जवाब प्राप्त कर आवश्यक कारवाई करते हुए आयुक्त को रिपोर्ट 15 तक भेजें।अधिकांश उपस्थिति रजिस्टर उस अनुभाग के प्रभारी अधिकारी द्वारा "सीन एंड सत्यापित" नहीं थे।यह स्थिति प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खराब पर्यवेक्षण को दर्शाता है।मडंलायुक्त ने वीसी को इसे सुव्यवस्थित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रभारी अधिकारी प्रत्येक दशा में सुबह 10 बजे तक उपस्थिति रजिस्टर "जाँच और सत्यापित" करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision