Latest News

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

मुख्य कोषाधिकारी यशवन्त सिंह ने दी जानकारी#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 9 दिसंबर 2020 कानपुर।मुख्य कोषाधिकारी  यशवन्त सिंह ने बताया है कि शासनादेश  अनुपालन में जनपद कानपुर नगर में दिनांकः-17 दिसम्बर, 2020 को पेंशनर्स दिवस मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम जी0एन0के0 इण्टर कालेज, कानपुर (कोषागार कार्यालय के निकट स्थित) में दोपहर 12ः30 बजे से प्रारम्भ होगा जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक तिवारी द्वारा की जायेगी।उन्होंने बताया है कि जिले के सभी पेंशनर्स संगठनों से अनुरोध है कि वे कृपया उक्त अवसर पर पेंशनरों की समस्याओं से अवगत करायें और सुझाव भी दें। जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों से भी अनुरोध है कि वे भी कृपया इस अवसर पर उपस्थित रहें, ताकि पेंशनरों की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण उनके द्वारा किया जाना है, की सुनवाई हो सके और उन पर समुचित कार्यवाही भी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया है कि यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त शासनादेश दिनांकः-20 नवम्बर, 2017 द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि उक्त आयोजन में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष स्वयं अथवा कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित करें। उक्त कार्यक्रम मे कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देशों का पालन प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision