(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 10 दिसंबर 2020 कानपुर। गोविंद नगर के दादा नगर में थम्सअप चौराहे के पास पीछे से आये बाइक सवार लुटेरों ने चाय फैक्ट्री ठेकेदार से चार लाख रुपये लूट लिए। शोर मचाने पर भीड़ ने एक लुटेरे को धर दबोचा और पीटने के बाद पुलिस को सौंप कर दिया। पुलिस ने लुटेरे के साथी को हिरासत और बाइक को कब्जे में लिया है। शास्त्री नगर निवासी संजय तिवारी फैक्ट्रियों में ठेके पर लेबर मुहैया कराते हैं।गुरुवार को लेबरों को वेतन का भुगतान करना था, जिस पर वह स्कूटर से एचडीएफसी बैंक से 4 लाख रुपये निकाल कर फैक्ट्री की ओर जा रहे थे, तभी मुरारी आटा चक्की के पास पीछे से आए बाइक सवारों ने पहले टक्कर मारकर उन्हेंं गिराया और दूसरी बाइक से आये लुटेरे झोला लूटकर भाग निकले। टक्कर मारकर गिराने वाला लुटेरों का साथी का जूता फंस गया। संजय के शोर मचाने पर भीड़ ने लुटेर…
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें