Latest News

रविवार, 27 दिसंबर 2020

औद्योगिक विकास मंत्री ने सर्किट हाउस के सभागार में बैठक कर दिये निर्देश#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 27/12/2020 कानपुर।औद्योगिक विकास मंत्री  सतीश महाना ने सर्किट हाउस के सभागार में  प्रस्तावित रिंग रोड ,ओवर ब्रिज, हाईवे  चौड़ीकरण  के संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने आगरा -कानपुर हाईवे एनएच 2, आगरा- इटावा, तथा मंधना से   भोति,मंधना से सचेंडी की समीक्षा की जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित कार्य के लिए कार्य किया जा रहा है जिसके लिए शासन स्तर पर बात की जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मंधना से सचेंडी 21 किलोमीटर के कार्य को देखा गया है जिसके लिए सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिंग रोड के 106 किलोमीटर के एलाइनमेंट का प्रस्ताव तैयार किया गया है l lजनपद कानपुर नगर से जुड़ने वाले आगरा इटावा हाईवे ,सचेंडी, रमईपुर प्रयागराज हाईवे, हाथीपुर तथा लखनऊ कानपुर रोड आटा में रिंग रोड से जुड़ेंगे तथा सभी एनएच को रिंग रोड से जोड़ने का  लिए  प्रस्तावित है ,जिसके लिए कार्य किया जा रहा है। यह रिंग रोड बनने के बाद ट्राफिक शहर के अंदर कम होगा और प्रदूषण भी कम होगा। लखनऊ -कानपुर एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ हो गया है तथा भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।मंत्री सतीश महाना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रिंग रोड में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हुए कार्य किया जाए ताकि आने वाले समय में जाम की समस्या से निजात मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision