Latest News

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये कैम्प का आयोजन#Public Statement



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़  23 दिसंबर 2020 कानपुर।थाना चकेरी में पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये कैम्प का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ कैंट के एएसपी निखिल पाठक के  द्वारा किया गया। पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी में समय का अभाव रहते समयानुसार अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तुलसी हास्पीटल के माध्यम से थानों में इस तरह के मेडिकल हैल्थ चैकअप कैम्प लगाये जा रहे हैं जिसकी शुरुआत थाना कोतवाली से की गई थी।एएसपी निखिल पाठक ने यह भी बताया कि इस तरह के शिविर आयोजन से पुलिस कर्मियों को काफी सहायता मिलेगी, और वो अपना इलाज बेहतर तरीके से करा सकते हैं, साथ ही उन्होंने कहा पुलिस कर्मियों को काफी तनावपूर्ण स्थिति में ड्यूटी को अंजाम देना पड़ता है, तो  इस तरह के मेडिकल हैल्थ चैकअप कैम्प में सभी तरह के डाक्टर जैसे मनोचिकित्सक, हड्डी के डाक्टर, आखों के डाक्टर, जनरल फिजीशियन इत्यादि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर इलाज उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं। इस कैम्प मे इन्सपेक्टर चकेरी रवि श्रीवास्तव, तथा तुलसी हास्पीटल के निदेशक शेखर गुप्ता,  डाक्टर नमन कनौडिया, डाक्टर पुष्पेन्द्र कुमार, डाक्टर विमिता गुप्ता, डाक्टर रिजवी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision