(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 6/12/2020 कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर रविवार तड़के फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैवल एजेंसी की बस में टकरा गई। कार सवारों को मामूली चोट आई है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायलों को बस के ड्राइवर ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस के मुताबिक कार कार्डियोलॉजी के पास क्लीनिक चलाने वाले आशीष सिंह की है। रविवार तड़के वह अपने एक दोस्त के साथ कार से जा रहे थे। जीटी रोड पर गोल चौराहे के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी निजी ट्रेवल एजेंसी की बस से टकरा गई। इसमें आशीष व उनके साथी घायल हो गए। सूचना पर काकादेव व स्वरूप नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बस के ड्राइवर और क्लीनर ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया। स्वरूप नगर सीओ महेंद्र सिंह देव ने बताया घायलों को मामूली चोट आई थी। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें