Latest News

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा जागरूकता कैम्प का आयोजन हुआ#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 22 दिसंबर 2020 कानपुर।अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित अधिवक्ता कल्याण जागरूकता कैम्प कानपुर बार एसोसिएशन पर लगाया गया । कैम्प का उद्घाटन अंकज मिश्रा को चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व राकेश तिवारी महामंत्री कानपुर बार एसोसियेशन ने किया । इस मौके पर बोलते हुए को चेयरमैन अंकज मिश्रा ने कहा कि जागरूकता कैंपों से आम अधिवक्ताओं को अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुलभता से प्राप्त हो जाती है ये अधिवक्ता हितार्थ एक सराहनीय कार्य है । राकेश तिवारी ने कहा कि जागरूकता कैंपो को लगाकर निरंतर अधिवक्ता हितार्थ किए जा रहे कार्यों के लिए अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति को बधाई देता हूं । संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारा नारा है जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी उसी के अंतर्गत आयोजित इस जागरूकता कैंप का उद्देश्य प्रदेश में लागू समस्तअधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक अधिवक्ता तक पहुंचाना है । और अधिवक्ता कल्याण निधि योजना का सभी को सदस्य बनवाना है और जिन की सदस्यता किसी कारण बाधित हो गई है उसे पुनर्जीवित करा वरिष्ठता का लाभ दिलाना है  ताकि अधिवक्ताओं और उनके परिजनो को योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके। निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के बाद भीअभी भी हजारों अधिवक्ता योजना के सदस्य नहीं है आज के जागरूकता कैम्प के द्वारा 117 नए अधिवक्ताओं ने कल्याण निधि योजना की सदस्यता ग्रहण और 27 बाधित सदस्यों ने सदस्यता बहाल कराई । 5 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु उपरांत मिलने वाले ₹5 लाख के फार्म भरवाए गए और वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना के अंतर्गत मिलने वाले ₹1 लाख 50 हज़ार के 2 फार्म भरवाए गए और युवा अधिवक्ताओं को प्रथम 3 वर्ष तक बुक्स हेतु मिलने वाले रु 5 हज़ार प्रति वर्ष के योजना की जानकारी दी गई । प्रमुख रूप से अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन पं रवीन्द शर्मा,अविनाश बाजपेई,विजय सागर,राम आश्रय त्रिपाठी,शबनम आदिल,नरेश मिश्रा,मनोज श्रीवास्तव, समीर मिश्रा,मो तौहीद,वेद उत्तम,फिरोज आलम,बी एल गुप्ता शिवम् अरोड़ा,संजीव कपूर,मोहित शुक्ला,मासूम रजा,के के यादव, अश्वनी आनन्द आदि लोग रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision