Latest News

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

मंडलायुक्त ने कोविड-19 कोल्ड चेन वैक्सीन स्टोरेज साइट का निरीक्षण किया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 14 जनवरी 2021 कानपुर। मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने काशीराम अस्पताल में कोविड-19 कोल्ड चेन वैक्सीन स्टोरेज साइट का निरीक्षण किया और कानपुर मंडल के लिए प्राप्त वैक्सीन की सुरक्षा व्यवस्था, कोल्ड पॉइंट प्रबंधन प्रणाली और वितरण प्रणाली की समीक्षा की।मंडलायुक्त ने कहा कि कानपुर मंडल को कल वैक्सीन की 64000 डोस मिली है यह वैक्सीन कांशीराम अस्पताल परिसर में “संभागीय कोल्ड स्टोरेज सेंटर” में सुरक्षित तरीक़े से रखा गया है।भारत सरकार और यूपी सरकार ने इस संबंध में सभी जिलों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि 16 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से सुनिश्चित किया जा सके।निरीक्षण में एडी हेल्थ, सीएमओ, सीएमएस कांशीराम अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision