(खुलासा टी0वी0 से गुड्डू सिंह की रिपोर्ट) 13 जनवरी 2021 कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पनकी रेलवे क्रॉसिंग मार्ग को खुला रखने के संबंध में विधायक सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में पनकी पावर प्रोजेक्ट के अधिकारीगण एवं नगर निगम के तथा प्रशासन एसीएम 7 की उपस्थिति में आम नागरिकों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में रेलवे क्रॉसिंग मार्ग को खुले रखने के लिए सार्वजनिक मांग आई।विधायक ने प्रशासनिक कमेटी से कहा कि यह मार्ग लगभग 50 साल से भी अधिक समय से खुला था। पनकी पावर हाउस के रॉ मटेरियल के रूप में यहां माल गाड़ियां आया करती थी और लोगों का आवागमन भी बना रहता था। उसी तर्ज पर इस मार्ग में क्रॉसिंग पर पावर प्रोजेक्ट के एक आदमी को बैठा कर के और उक्त मार्ग को फाटक के माध्यम से आवागमन के लिए खुला और बंद रखने का प्रावधान करने की बात कही। प्रशासन की तरफ से बनाई गई कमेटी का हेड होने के कारण से उक्त विषय पर विधायक के तर्कों के आधार पर मौखिक रूप से ACM ने सहमति प्रदान करी। विधायक ने बताया की बीते कल लखनऊ में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी की नेतृत्व में हुई बैठक में इस पर विचार विमर्श हुआ और लोकल की कमेटी की आज की बैठक के परिणाम स्वरुप रिपोर्ट आने के बाद अंतिम निर्णय जनता के पक्ष में देने की बात कही है विधायक ने प्रशासन से कहा कि पावर प्रोजेक्ट जनता के हित के लिए है। ठीक इसके विपरीत यदि, जनता इससे पीड़ित हो जाए और पूरा पनकी क्षेत्र का मार्ग ही अवरुद्ध हो जाए,तो ऐसे पावर प्रोजेक्ट का जनता के हित में लाभ पर, प्रश्न खड़ा होता है।अतः इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।जनता जो चाहती है उसी के हित में हम सबको निर्णय देना चाहिए।
प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी अवध बिहारी मिश्रा, पार्षद सुखलाल एवं पार्षद सुशील अवस्थी गुड्डू तथा पार्षद सुमित पाल एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष धुन्ना मिश्रा,व्यापार मंडल पनकी के अध्यक्ष संजय सिंह, नगर पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित, मनीष अग्रवाल आदि सेकड़ो लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें