Latest News

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 12 जनवरी 2021 कानपुर। किदवई नगर सेंट्रल पार्क में  वसुंधरा फाउंडेशन के द्वारा कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज  में १७ पुलिस गर्ल्स बटालियन  के  एनसीसी  कैडेटों को कोविड १९ में सामाजिक कार्य करने हेतु पुरस्कार वितरण  करने का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कन्या महाविद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  कैडेटों ने कोविड १९ अपना-अपना योगदान मास्क वितरण, खाने पीने की सामग्री का वितरण ,सांइटिज़ेर मशीन का वितरण कर के दिया और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी कैडेटों ने  कोविड-19 के नियमो का भी पालन किया,आयोजित होने वाले  कार्यक्रम में कैडेटों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य पूनम सिंह, एनसीसी  टीचर शैलजा रावत, १७ गर्ल्स बटालियन  के  एनसीसी  स्टाफ सुशील कुमार,चित्र इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल शुभम हार्श आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision