Latest News

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

जयभीम समाज के कार्यालय में वाल्मीकि समाज की बैठक का आयोजन#Public Statement


 January 21, 2021 कानपुर ।ग्वालटोली खलासी लाईन के पास जयभीम समाज के कार्यालय में वाल्मीकि समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के एससी एसटी आयोग के सदस्य माननीय छवि लाल सुर्दशन मुख्य अतिथि रहे और उस बैठक की अध्यक्षता भी की ,संचालन जयभीम जय समाज के संस्थापक देव कुमार ने की, देव कुमार ने सफाई कर्मचारियों के हित में पांच बिन्दु पर समाज के माननीय लोगो से अपने विचार रखे ।जिसमें भाजपा के प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार के सलाहकार रवि हवेलकर ने कहा की सफाई कर्मचारियों की समस्या जो इस बैठक में आई है उसको मुख्य रूप से लेकर आपकी बात को अपनी सरकार तक पहुचायेंगे भाजपा पार्षद सौरव देव ने कहा कि पहले हमारा समाज है लेकिन समाज को भी समझना चाहिए क्योंकि  समाज के नवयुवको के पास कोई अन्य कार्य नही इस कार्य को अन्य लोगो को भी करने का मौका देना चाहिए मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि ने सौरभ देव की बातों का सर्मथन करते हुए कहा की बिल्कुल सही बात है हमारी समाज सफाई कार्य छोडकर अन्य कोई कार्य क्यों नही करना चाहते है वही पर मुख्य अतिथि माननीय छवि लाल सुदर्शन जी सभी समाज के व्याक्तियों व अपनी पार्टी के पार्षदों की बात सुनकर यह समाज को आश्वासन दिया की समाज सबसे पहले ,फिर कही राजनीति है समाज के ही अन्तर्गत हम लोगो को पहचाना जाता है अगर हम पार्टी में रहकर अपने समाज की पीड़ा को दूर नही कर सकते तो ऐसे पद पर हम लोगों का रहने का अधिकार नही राजनीति के हिसाब से भाजपा पार्टी हमारे समाज को जो सम्मान और पद सहित अधिकार दे रही है शायद कोई और पार्टी हो लेकिन हमारी भाजपा पार्टी सभी का सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी छवि लाल जी ने वहां पर बैठक में उपस्थित लोगों से अपिल की कि आने वाले समय में मात्र भाजपा को ही वोटिंग करें और हर विधानसभा में भाजपा के ही प्रत्याशी को ही भारी मतो से विजय बनाने का कार्य करें जब हमारा समाज हमारा संयोग आगे करेगा तभी हम भी समाज का संयोग कर पायेंगे जैसे अभी सरकार बनाई है वैसे आगे भी सरकार बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision