Latest News

बुधवार, 20 जनवरी 2021

भारतीय जनता पार्टी मंडल की सेक्टर लवली सक्सेना का किया सम्मान#Public Statement


जीत सिंह की रिपोर्ट 20 जनवरी 2021 कानपुर।भारतीय जनता पार्टी गीता नगर मंडल की सेक्टर संयोजक नेचर क्लब की जिला लवली सक्सेना का किया गया सम्मा,न इस अवसर पर बोलते हुए श्री कृष्ण बड़े जी ने कहा कि जब देश के सभी लोग इस वैक्सीन से डर रहे थे तब हम लोगों की कार्यकर्ता लवली सक्सेना वॉलिंटियर अपने शरीर पर दवा लगवा कर राष्ट्रहित में कार्य कर रही थी आज ऐसे बहादुर योद्धा को हम सभी लोगों ने गोकुल प्रसाद सम्मानित करके गर्व महसूस किया है सम्मानित करने वाले प्रमुख लोगों में पार्षद यशपाल सिंह, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी दीप अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना सिंह, जिला उपाध्यक्ष शुभम वर्मा, डॉ रविंद्र यादव, रंजीत सिंह, नीलू दुबे, वीरेंद्र द्विवेदी, अतुल बाजपेई ,दीपू पांडे, विपिन सिंह, डॉ मंजू जैन, कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य नेचर क्लब की प्रदेश मंत्री नीति बाजपेयी ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन  ठाकुर शैली सिंह चौहान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision