Latest News

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

श्री सोमेश्वर शिव सेवा मंडल ने तहरी वितरण का किया आयोजन#Public Statement


(आकाश सविता की रिपोर्ट)15 जनवरी 2021 कानपुर। कानपुर नगर में विश्व एवं मानव कल्याण हेतु बाबा भोले नाथ जी की महान अनुकंपा से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सोमेश्वर शिव सेवा मण्डल के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पनकी सी ब्लॉक में तहरी वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगों ने तहरी भोग का प्रशाद ग्रहण किया l श्री सोमेश्वर शिव सेवा मण्डल के संस्थापक आचार्य शिवम् कृष्ण शुक्ल ने बताया कि सोमेश्वर शिव सेवा मण्डल सदैव आम जनमानस , समाज हित , धार्मिक व वैदिक कार्यक्रमों को निरंतर करता रहता है जिससे गरीब और जरूरतमंदो की सहायता और धर्म संस्कृति की रक्षा होती रहती है इस शुभ अवसर पर संस्थापक शिवम् शुक्ला, शशि भान शुक्ला, महेश नारायण अवस्थी,बृजमोहन पांडेय , वीरेंद्र अवस्थी,विवेक दुबे,आशीष अवस्थी(अंशु),ऋषभ शुक्ला,शुभम पांडेय,प्रिंस अवस्थी, भानु प्रताप सिंह,हर्ष सिंह व अन्य सहयोगी शामिल हुए l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision