Latest News

शनिवार, 16 जनवरी 2021

सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुवात#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 16/01/2021 दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के पहले दिन यानी 16 जनवरी को शहर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुवात कर दी गयी है,,, जो काशीराम हॉस्पिटल के मीटिंग हॉल में उपस्थित जिले के सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुने जाने के बाद एक साथ छह केंद्रों में वैक्सीनेशन से शुरू हुआ,,, इस दौरान किसी विशेष स्थिती से निपटने के लिए विशेष सेंटर भी बनाए गए हैं,,, जहां पहले चरण में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को ही वैक्सीन लगाई जा रही है,,, आपको बतातें चलें कि कानपुर नगर में छह सेंटरों हैलट, उर्सला, डफरिन, कांशीराम अस्पताल, सरसौल और बिधनू सीएचसी में वैक्सीन के कैम्प लगाए गए हैं,,, हर केंद्र में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी,,, इस दौरान सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के अनुसार नगर में कोरोना वैक्सीन के 22700 डोज हैं,,, इन्हीं में प्रथम चरण में 600 डोज लगाए जाएंगे,,, हर सेंटर में 10 प्रतिशत अतिरिक्त डोज की व्यवस्था की गई है,,, ताकि वैक्सीनेशन में कोई दिक्कत न हो,,,

आपको बता दें कि कानपुर में कार्यरत 3392 रेलवे कर्मचारियों को दूसरे चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी,,, इन फ्रंट लाइन कर्मचारियों को 25 जनवरी तक वैक्सीन लगवानी है,,, जिसके लिए रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों की सूची मांगी है,,, जिसे 25 जनवरी तक भेजना है,,, जिसमे स्टाफ के तहत प्वाइंट्स मैन, स्टेशन मास्टर, गार्ड, चालक, चेकिंग स्टाफ के अलावा परिचालन और सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं,।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision