Latest News

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव पर लोको पायलट लॉबी में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज 12 जनवरी 2021)स्वामी विवेकानंद जी के अवतरण दिवस पर लोको पायलट लॉबी, कानपुर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्रू नियंत्रक बनारसी एवं ओ पी मिश्रा जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। लोको इंस्पेक्टर आई पी एस चौहान ने सभी लोको पायलट एवं गार्ड को लक्ष्य पर एकाग्रता का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एस आर पांडे एवं आजोजक मंडल में कुन्दन सिंह वीरू, के एम तिवारी, पदमाकर, रजनीश, मणिहरण, कौशल किशोर, अभिषेक मिश्रा आदि युवा उपस्थित थे।



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision