Latest News

शनिवार, 9 जनवरी 2021

इंडियन ऑयल ने ग्राहक दिवस उत्सव मनाया#Public Statement


आकाश सविता की रिपोर्ट 9 जनवरी 2021 कानपुर।देश में पेट्रोलियम ईंधन के सबसे बड़े खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल ने अपने कानपुर स्थित काकादेव बीएल ऑटो पेट्रोल-पम्प, जो कि ‘महिलाओं द्वारा संचालित पेट्रोल-पम्प है, वहाँ ‘ग्राहक दिवस उत्सव’ मनाया।इंडियन ऑयल प्रति वर्ष 9 जनवरी को पूरे देश में ग्राहक दिवस उत्सव मना कर ग्राहकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता है और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने हेतु अपनी प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करता है।इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-1, डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की शुभ उपस्थिति में समारोह का उद्घाटन किया। उन्होने अपने एक निष्ठावान ग्राहक – डॉ. पार्वती उपाध्याय, सीनियर कंसल्टेंट, रीजेंसी अस्पताल की माइक्रो बायोलॉजिस्ट विभाग का आभार व्यक्त करते हुए उन्हे शॉल भेंट की और महिला ग्राहकों के लिए पिंक आईलैण्ड का उद्घाटन कर महिलाओं को समर्पित किया।डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने कहा कि, “इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों को सदैव बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस क्रम में भारत की स्त्री-शक्ति के बढ़ते कदमों को और मजबूत करने की दिशा में इस पेट्रोल-पम्प को देश की महिलाओं को समर्पित किया गया है, जहाँ दिन-रात सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन विशेषकर महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। इससे महिला ग्राहकों को विशेष और बेहतर सेवा दे पाने में हम सफल होंगे, ऐसी हम आशा करते हैं।डॉ. भट्टाचार्य ने बताया कि पेट्रोल-पम्प की अन्य सुविधाओं के साथ यहाँ सैनिटेरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भी लगायी गई है, जो अपने आप में एक अनूठी पहल है। इससे यदि यात्रा कर रही महिलाओं को राहत मिलती है, तो इंडियन ऑयल का यह कदम भी सार्थक होगा और इसके लिए हम निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने पम्प पर कार्यरत महिला-कर्मचारियों एवं उपस्थित महिला ग्राहकों को भी सम्मानित किया।डॉ. पार्वती उपाध्याय ने इंडियन ऑयल के साथ अपने सकारात्मक अनुभव को साझा करते हुए ईंधन की गुणवत्ता और मात्रा आश्वासन, ग्राहक हितैषी सेवाओं के बारे में बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision