Latest News

शनिवार, 9 जनवरी 2021

परिधि सेवा संस्थान द्वारा गौमाता की सेवा कर वस्त्र पहनाए#Public Statement


(दिनांक 09/01/2021)कानपुर। हमारी संस्था परिधि सेवा संस्थान द्वारा कानपुर मठ मंदिर समिति  के साथ बाबा धाट स्थित गोशाला में गौमाता का पूजन कर उन्हे चारा और गुड खिलाया गया एवं सर्दी से बचाव हेतु वस्त्र धारण कराये गये।संस्था संस्थापक/अध्यक्ष  बिन्दु गोयल ने ने बताया कि हमारी संस्था लगातार समाज सेवा करती आरही है जैसे ग़रीबो की मदद सर्दी में गर्म कपड़े देना और भविष्य में भी हम निरंतर सामाजिक कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर हमारे साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण पुरी महाराज जी,मनोज शुक्ला, महाकाल जी,सिन्धुजा मिश्रा,रागिनी मेनन,नीलम अग्रवाल,शालू अग्रवालआदि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision