(पब्लिक न्यूज से जीत सिंह की रिपोर्ट) 14 मार्च 2021 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 30 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को इसकी घोषणा की। ‘सूर्यवंशी’ कोरोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को पिछले साल 24 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण इसे रिलीज करने की योजना टाल दी गई थी।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘हमने आपसे सिनेमाई अनुभव देने का वादा किया था और आपको वह मिलेगा। इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। आ रहा है पुलिस,सूर्यवंशी 30 अप्रैल 2021 को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें