Latest News

रविवार, 21 मार्च 2021

नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन#Public News

 

(पब्लिक न्यूज) 22 मार्च 2021 कानपुर. नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें करीब 250 यूनिट का लक्ष्य लेकर रक्तदान किया गया ।बताते चलें नर्सिंग होम ऑनर्स एसोसिएशन के पद ग्रहण समारोह के अवसर पर महा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया । जिसके चलते कार्यक्रम में आए समस्त लोगों ने एसोसिएशन की प्रशंसा की और एसोसिएशन के द्वारा किए गए रक्तदान को समाज कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया । इस कार्यक्रम में एसोसिएशन की प्रदेश कमेटी द्वारा पांच जिलों के पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया गया।  जिसमें मुख्य रुप से कानपुर पूर्वी जिले के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश शर्मा महामंत्री डॉक्टर अनवर सिद्दीकी,दक्षिण जिले के अध्यक्ष डॉक्टर अमित दीक्षित एवं महामंत्री डॉ पवन शर्मा,कानपुर पश्चिम जिले के अध्यक्ष जितेन सिंह महामंत्री धीरज वर्मा एवं फतेहपुर जिले के अध्यक्ष डॉक्टर शुभम शर्मा उपाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश त्रिवेदी महामंत्री डॉक्टर प्रवीण कुमार तथा कानपुर देहात से अध्यक्ष के रूप में डॉ श्याम सिंह महामंत्री डॉ अनुराधा सिंह व उपाध्यक्ष डॉक्टर दीक्षा  अलग-अलग जिलों की समस्त कार्यकारिणी को  मंच पर उपस्थित अतिथियों के माध्यम से पदभार ग्रहण कराया गया । कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आज के महा रक्तदान जैसे कार्यक्रम में आकर वो काफी गौरवान्वित हुए हैं और उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा कार्यक्रम देखा है जिसमें पदभार ग्रहण के दिन को रक्तदान से शुरू किया गया है इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात यह रही कि रक्तदान करने वाले स्वयं नर्सिंग होम संचालक व डॉक्टर रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अतिथि विधानमंडल बाल विकास समिति की सभापति सरिता भदौरिया ने नवजात शिशु के भरण पोषण का एसोसिएशन को सुझाव देकर बाल मृत्यु दर एवं कुपोषण रोकने में अपना योगदान देने के लिए कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र सिंह चौहान ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल के डॉक्टर ए के पाल ने स्वयं रक्तदान कर अन्य लोगों का हौसला बढ़ा है और साथ ही साथ रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों ने इस रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान किया और आगे से आगे हर चीज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ में आगे भी कंधे से कंधा मिलाकर एसोसिएशन का साथ देने की बात कही । एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. वी गौड़ ने बताया कि किस तरह एसोसिएशन के द्वारा समाज हित में कार्य किया जा रहा है और कोरोना काल के दौरान एसोसिएशन की ओर से जगह-जगह फ्री हेल्थ चेकअप किया गया और एक राज्य से दूसरे राज्य अपने-अपने घरों को लौट रहे प्रवासियों को मुफ्त में भोजन पानी व दवा की व्यवस्था की गई थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision