(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 23 अप्रैल 2021 फतेहपुर:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही स्वच्छ और ईमानदार आदमी को प्रत्याशी बनाकर स्वच्छ राजनीति के दावे कर रहे है लेकिन अगर इसकी तह तक पहुंचा जाये तो ऐसा कुछ भी नही है यही कारण भी है कि भाजपा के कुछ नेता भी बगावत कर रहे है उनका कहना है कि कर अन्य दलों से आये हुए नेताओ को पार्टी ने जिला पंचायत की टिकट देकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है
यही कारण अब बगावत का सुर बुलंद होते जा रहे है और पार्टी ने भी अपने कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू भी कर दिया है लेकिन हमारी एक पड़ताल में फतेहपुर जिले के अमौली क्षेत्र की प्रत्याशी शानू देवी पत्नी शशि कुमार उर्फ सुरेंद्र यादव का विरोध फतेहपुर में न होकर कानपुर शहर के नौबस्ता गल्लामंडी क्षेत्र में हो रहा है एक व्यक्ति ने नाम न लिखने की शर्त में बताया कि शशि कुमार यादव पति शानू देवी जो सपा का निष्ठावान कार्यकर्ता है और पूर्व सरकार में बिनगवां में स्थित सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति की भूमि खूब अवैध कब्ज़े कराकर कई लोगो की जमीनें हड़प कर बेनामी सम्पत्ति बना रखी है ।
यही कारण है कि सत्ता परिवर्तन के बाद जब समिति में उच्च अधिकारियों के आदेश से जब जाँच हई तो करोड़ो का घोटाला उजागर हुआ है तथा जिस व्यक्ति ने भी इसका विरोध करने की कोशिश करी तो उसके ऊपर फर्ज़ी मुक़दमे लिखवा दिया गया जिसमें इसका सहयोग पूर्व सरकार में रहे फतेहपुर जिले के एक विधायक ने किया था । अब देखना होगा की जीत के बाद भूमाफिया की पत्नी किस हद तक क्षेत्र विकास कर पाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें