Latest News

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

रिजर्व बैंक ने अतानु चक्रवर्ती को बैंक का अंशकालिक चेयरमैन नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट) 23 अप्रैल 2021 नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक ने अतानु चक्रवर्ती को बैंक का अंशकालिक चेयरमैन नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी।चक्रवर्ती वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव रह चुके हैं। एचडीएफसी बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक ने 22 अप्रैल 2021 को भेजे अपने एक संदेश के जरिये अतानु चक्रवर्ती को बैंक का अंशकालिक चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी ... उनकी नियुक्ति 5 मई 2021 अथवा उनके कार्यभार संभालने के दिन से, जो भी बाद में होगा, तब से तीन साल के लिये होगी। बैंक ने कहा है कि आने वाले समय में बैंक के निदेशक मंडल की एक बैठक बुलाई जायेगी जिसमें अतानु चक्रवर्ती को बैंक का अंशकालिक चेयरमैन और अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर विचार किया जायेगा।

HDFC चेयरमैन ने दिया जवाब 

अतानु चक्रवर्ती 1985 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।वह अप्रैल 2020 में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत हुये थे।वह निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन (दीपम) विभाग में भी सचिव रह चके हैं। ये दोनों ही विभाग केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आते हैं। अतानु चक्रवर्ती के एचडीएफसी बैंक का चेयरमैन नियुक्त होने के साथ ही यह निजी क्षेत्र का दूसरा बैंक बन जायेगा जिसमें किसी पूर्व नौकरशाह को चेयरमैन बनाया गया। इससे पहले निजी क्षेत्र के ही अन्य बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक में पूर्व पेट्रोलियम सचिव एवंवित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रहे जी.सी. चतुर्वेदी को चेयरमैन नियुक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision