Latest News

शनिवार, 29 मई 2021

18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण 01 जून से प्रारम्भ#Public Statement


(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 29 मई 2021 बहराइच - मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के अन्तर्गत 01 जून 2021 से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। टीकाकरण हेतु नागरिकों को स्वयं अपना एवं अपने परिवार के अन्य 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। आनलाइन पंजीकरण सेल्फरजिस्ट्रेशन डाट कोविन डाट जीओवी डाट इन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप अथवा उमंग ऐप पर किया जा सकता है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरान्त वैक्सीन लगाने का स्थान 30 मई 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे के बाद से बुक किया जा सकता है। सीएमओ डा. श्रीवास्तव ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण हेतु जनपद में सत्रों का निर्धारण किया गया है। वर्क प्लेस आधारित सत्र में जनपद न्यायालय के अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, बैंक कर्मी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य राजकीय अधिकारी कर्मचारी हेतु आन स्पाट पंजीकरण के माध्यम से टीकाकरण किया जायेगा। जनपद न्यायालय, जिला महिला चिकित्सालय, ट्रामा सेण्टर व विकास भवन में लक्षित वर्ग के 100 व्यक्तियों को प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जायेगा। अभिभावक स्पेशल सत्र में कुल दो सत्र आयोजित होगें जिसमें ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम है वे अपना कोविड टीकाकरण इस सत्र पर करा सकते है। टीकाकरण हेतु उन्हें अपने बच्चों की आयु प्रमाण पत्र हेतु बच्चों का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र टीकाकरण के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ऐसे सत्रों पर अभिभावकों के टीकाकरण में वरीयता दी जायेगी। बच्चों का टीकाकरण नहीं होगा। 

इसी प्रकार ट्रामासेण्टर व सीएचसी नानपारा में भी लक्षित वर्ग के 100 व्यक्तियों का प्रतिदिन टीकाकरण किया जायेगा। नगरीय क्षेत्र हेतु ट्रामा सेण्टर बहराइच व सीएचसी रिसिया में भी 100 व्यक्तियों का प्रतिदिन टीकाकरण किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में सीएचसी मोतीपुर, कैसरगंज व महसी में 18 से 44 वर्ष आयु के 100 व्यक्तियों का प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होनें जनपद के 18 से 44 वर्ष आयु के समस्त नागरिकों से अपील की है कि आनलाइन पंजीकरण के उपरान्त अपनी बारी आने पर कोविड टीकाकरण अवश्य करायें एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त जनपदवासी अपने नजदीकी ट्रामा सेण्टर महर्षि बालार्क चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर कोविड का टीका अवश्य लगवाये। निकटवर्ती टीकाकरण सत्र स्थल की जानकारी ग्राम की एएनएम व आशा बहन से भी प्राप्त की जा सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision