Latest News

रविवार, 30 मई 2021

विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति में हुए चार करोड़ के घोटाले की पोल खोलेगा आरटीआई एक्टिविस्ट#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 30 मई 2021 कानपुर:-  शहर में चर्चित सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति का घोटाला सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में चर्चा का विषय बना हुआ है । जिले के एक आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता लॉकडाउन के बाद सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति में सुनियोजित साजिश के तहत हुआ करोड़ो के घोटाले की पोल मीडिया के सामने प्रेस वार्ता कर  खोलने की तैयारी कर रहा है की कैसे पूर्व सरकार में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियमों की धज़्ज़िया उड़ाते हुए सदस्यो की जमीनों को सौ रुपये प्रति वर्ग गज की दर से गैर सदस्यों को आवंटित कर घोटाला किया गया है । आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से उन्हें यह जानकारी हुई थी कि बिनगवां में स्थित सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति भूमाफिया के गिरफ्त में है जिसमें मूल आवंटी अपने प्लाट के लिए भटक रहे है लेकिन समिति का सचिव एक भूमाफिया के साथ मिलकर उसका सौदा कर रहा है जिसके बाद से आरटीआई एक्टिविस्ट ने उपरोक्त समिति के में हुए घोटाले के कुछ अहम् साक्ष्य एकत्र कर अवलोकन करने पर पाया की समिति में करोड़ो के घोटाला करने की योजना पहले से ही तय थी जिसमें सुनियोजित साजिश के तहत बीस वर्षों के बाद विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से चुनाव कराकर करोड़ो का घोटाला पूर्व सरकार में करा गया है  जिसमें कुछ अधिकारियों के संलिप्तता होने के अहम् साक्ष्य भी मिले है और वर्तमान में आज  भी जाँच सिर्फ कागजो पर चल रही है और समिति की भूमि  पर कब्ज़े कराये जा रहे है  जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख कर विभागीय अधिकारी की साठगाँठ से हुआ घोटाले के अहम् साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा है और उच्च न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से राय लेकर समिति के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध रिट दाखिल करने के तैयारी कर रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision