Latest News

शुक्रवार, 21 मई 2021

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत 31 मई तक वितरित होगा निःशुल्क खाद्यान्न#Public Statement

 

बहराइच-(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 21 मई 2021 बहराइच-जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत वितरण माह मई हेतु 20 मई 2021 से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। योजनान्तर्गत प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न (03 किग्रा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा. चावल) का वितरण किया जा रहा है। योजना के तहत कार्डधारकों को 31 मई 2021 तक खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। 

जिला पूर्ति अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में कुल 7,00,985 राशनकार्ड धारक हैं जिन्हें ई-पास मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 मई 2021 के मध्यान्ह 12ः00 बजे तक जनपद के 78,783 कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। डी.एस.ओ. ने बताया कि तहसील पयागपुर के ग्राम खरगापुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी तथा नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत अस्पताल चैराहा क्षेत्र के उचित दर विके्रता ओंमकार सिंह की राशन दुकान पर विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत राशन वितरण कार्य का शुभारम्भ किया गया। 

डी.एस.ओ. श्री सिंह ने बताया कि जनपद के ऐसे कार्डधारक जिनका अंगूठा ई-पास मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नहीं करता है अर्थात आधार प्रमाणीकरण की प्रकिया पूर्ण नहीं हो पाती है उन्हें 31 मई 2021 को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित उचित दर दुकान पर जाकर अपना अंगूठा ई-पास मशीन पर लगाकर निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision