(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) बहराइच-(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 21 मई 2021 बहराइच अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु आनलाइन पंजीकरण कराने के लिए सीएचसी 3.0 के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों का प्रयोग किये जाने का निर्देश दिये गये है।
उन्होनें बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी 3.0 के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि वह पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों को वैक्सीनेशन हेतु आनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें