(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अमित तिवारी की रिपोर्ट) 11 मई 2021 कानपुर:- थाना नजीराबाद अंतर्गत जहां एक तरफ सूबे के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने के लिए प्रशासन को कह रहे हैं वहीं पर देसी शराब व अंग्रेजी शराब की बिक्री के लिए आज जनसैलाब उमड़ा जिसके अंतर्गत थाना नजीराबाद में आने वाले देसी ठेके पर इस प्रकार भीड़ रही कि प्रशासन को स्वयं आकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना पड़ा। ठेके के मालिक को अवगत कराया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए जिसके तहत क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज व पुलिस फोर्स के साथ देसी ठेके के पास आकर भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लाइन लगवा कर शराब की बिक्री कराने को कहा गया इसके बाद फोर्स जाने के उपरांत फिर से सभी लोग उसी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए भीड़ में एकत्रित होकर धक्का-मुक्की करने लगे।और ऐसी स्थिति को ठेके के मालिक द्वारा प्रशासन के कहे जाने पर भी किसी प्रकार से सही नहीं कराया गया और दारू की बिक्री करता रहा इस प्रकार लोगों के द्वारा आपसी संपर्क में आने से संक्रमण के बढ़ने की वह लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें