(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 22 मई 2021 बहराइच- मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए इन्टीग्रेट्रेड कोविड कमाण्ड सेण्टर में मरीजों को टेली मेडिसिन के माध्यम से उपचार का सुझाव देने के लिए चिकित्सक तैनात किये गये हैं तैनात किये गये चिकित्सकों को निर्देश दिये गये है कि 23 मई 2021 को अपनी योगदान आख्या नोडल अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगिता जैन व डा. जयन्त कुमार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होनें बताया कि प्रातः 08ः00 से अपरान्ह 02ः00 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर थैलिया की चिकित्सक डा. एश्वर्या मिश्रा मो. नं. 9721818437, सिकन्दरपुर की डा. सुर्वणा मिश्रा मो. नं 7668349067 व कीर्तनपुर के डा. प्रमोद तिवारी मो. नं 9455689370 तथा अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक सीएचसी फखरपुर की डा. श्वेता यादव मो. नं 8318637090, हुजूरपुर के डा. राहुल मो. नं 8545927901 व पीएचसी गम्भीरवा बाजार के डा. पवन कुमार गुप्ता मो. नं 9415062879 को तैनात किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें