Latest News

शनिवार, 22 मई 2021

ग्राम पचदेवरी में विधायक द्वारा बांटे गये खाद्यान्न व मेडिकल किट#Public Statement


(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 22 मई 2021 ग्राम पचदेवरी में विधायक द्वारा बांटे गये खाद्यान्न व मेडिकल किट, घर-घर जाकर संक्रमित व्यक्तियों की करें पहचान: जिलाधिकारी 

बहराइच- जनपद में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण रोकथाम बचाव एवं संक्रमित व्यक्तियों के समुचित उपचार तथा कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों एवं जरूरतमंदो को तत्काल राहत पहुचाये जाने के उद्देश्य से तहसील महसी के ग्राम पचदेवरी के संविलियन विद्यालय मंगलपुरवा में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ ग्राम की निगरानी समिति से संवाद स्थापित किया तथा खाद्यान्न एवं मेडिकल किट का वितरण भी किया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने, संक्रमित व्यक्तियो के बेहतर उपचार की व्यवस्था तथा गरीबों और जरूरतमंदो को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में जहां संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए अस्पतालों में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए ट्रीटमेण्ट के बेहतर प्रबन्ध किये हुए है वहीं गरीबों और जरूरतमंदो को त्वरित सहायता के लिए खाद्यान्न वितरण के साथ आर्थिक सहायता प्रदान करने की व्यवस्था भी की जा रही है। निगरानी समितियों के माध्यम से गांव-गांव संक्रमित व्यक्तियों की पहचान व उनके इलाज की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है साथ ही समितियों के माध्यम से दवा के किट का वितरण भी किया जा रहा है। 

विधायक श्री सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण सर्वोत्तम उपाय है। जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है वे अपना टीकाकरण आवश्यक करायें और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। साथ ही कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन भी करें। 

जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निगरानी समितियों के सदस्यों से संवाद स्थापित करते हुए निर्देश दिया कि आप लोग घर-घर जाय और संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करें लक्षण पाये जाने पर जांच कराये। पाजिटिव पाये जाने पर उनके इलाज की भी माकूल व्यवस्था भी करें। घर-घर भ्रमण के दौरान लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने के लिए प्रेरित करें और ग्राम के जिन लोगों की आयु 45 वर्ष से अधिक है उन्हें टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करने के साथ टीकाकरण में हर संभव सहयोग भी प्रदान करें। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण में भी हर संभव सहयोग प्रदान करें। 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एस0एन0 त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश मोहन श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी महसी एस0पी0 सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीन पाण्डेय सहित रणविजय सिंह, अंकित सिंह, अन्य क्षेत्रीय गणमान्य जन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision