(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से रिपोर्ट) 8 मई 2021 कानपुर:- हरबंस मोहाल चौकी इंचार्ज नहीं मानते शासनादेश को, पत्रकारों को गलत जानकारी देकर डरा कर नहीं करने दे रहे कवरेज,
कवरेज के दौरान मांगते हैं पत्रकारों से ई-पास यह शासनादेश को मानते नहीं है अपनी पोल पट्टी ना खुले इस कारण पत्रकारों को लॉकडाउन में निकलने नहीं दिया जा रहा।
वहीं क्षेत्र के अंदर काफी डुप्लीकेट पान मसाले की पैकिंग होती है उसका आवागमन भी हुआ करता है यहां डुप्लीकेट पान मसाले की काफी फैक्ट्रियां संचालित होती हैं
मसाले की ब्लैक मार्केटिंग हरबंस मोहाल थाने क्षेत्र से होती है कहीं इसका कारण वही तो नहीं, देखें की अब प्रशासन इस पर क्या का कार्यवाही करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें