Latest News

सोमवार, 7 जून 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से सभी को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने का ऐलान#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 7 जून 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए 21 जून से सभी को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने का ऐलान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीब कल्याण योजना को दिवाली तक आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया। इसको लेकर भाजपा के दो मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के संवेदनशील नेतृत्व का ही सुफल है कि अब देश के किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' मंत्र को चरितार्थ करता है। उत्तर प्रदेश के समस्त लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, देश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य अब केंद्र सरकार करेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैक्सीनेशन का यह अभियान अब सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से चल सकेगा। राज्यों में प्रतिस्पर्धा थी, कोई वैक्सीन निर्माता पर दबाव बनाता था, कोई ग्लोबल टेंडर कर रहा था लेकिन हाथ कुछ नहीं लग रहा था।बिखरते हुए अभियान को देखते हुए मैंने व अन्य मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि उनके नेतृत्व में ही यह अभियान सम्पन्न हो।

शिवराज ने कहा कि इस देश में इन विषम परिस्थितियों में भी कोई भी गरीब नागरिक भूखे पेट नहीं सोयेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाया है। यह निर्णय अभिनंदनीय है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision