Latest News

सोमवार, 7 जून 2021

उत्तर प्रदेश में भाजपा को लेकर लगातार अटकल बाजी तेज#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट)7 जून 2021 उत्तर प्रदेश में भाजपा को लेकर लगातार अटकल बाजी तेज हो रही है। इन सबके बीच अब मध्य प्रदेश को लेकर भी कयासों का बाजार गर्म है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में भी नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। फिलहाल मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। इन सब अटकलों को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया। कैलाश विजयवर्गीय ने इन अटकलों को बकवास करार देते हुए कहा कि यह सूबा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चलता रहेगा। दरअसल, इस तरह की अटकलों की शुरुआत तब हुई जब मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में मुलाकातों का दौर अचानक तेज हो गया। कई वरिष्ठ नेता एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं। 

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भोपाल दौरे पर थे। उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की। इसमें नरोत्तम मिश्र भी शामिल थे। दूसरी और पिछले दिनों प्रभात झा और नरोत्तम मिश्र के बीच भी मुलाकात हुई थी। मूलत: मध्य प्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखने वाले विजयवर्गीय, भाजपा संगठन में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी हैं जहां उनकी पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का गढ़ भेदने में नाकाम रही। विजयवर्गीय ने अपने हाल के भोपाल दौरे में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र और अन्य भाजपा नेताओं से सौजन्य भेंट की थी। इस बीच, राज्य के अन्य दिग्गज भाजपा नेताओं की मेल-मुलाकातों का दौर भी जारी है। इन मुलाकातों की पृष्ठभूमि में मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खासकर सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे कयासों में विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। 

हालांकि, उन्होंने इन्हें खारिज करते हुए कहा, मैं अभी दूसरी जगह लगा हूं। भाजपा महासचिव ने कहा, भले ही मीडिया कुछ भी कहानी बना दे। लेकिन इन मुलाकातों को लेकर जो मैं देख-पढ़ रहा हूं, उसमें कुछ भी दम नहीं है और यह सब (नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें) बकवास है। विजयवर्गीय ने कहा, ये सामान्य मेल-मुलाकातें हैं और इन्हें राजनीतिक रंग देना उचित नहीं है। कोविड-19 के मौजूदा दौर में लोगों के पास काम कम है, तो वे एक-दूसरे से मिलकर अपने व्यक्तिगत संबंध मधुर कर रहे हैं। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और वह अपने संवैधानिक दायित्वों के तहत राज्य की चिंता कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision