Latest News

सोमवार, 14 जून 2021

जॉब के नाम पर लूटमार, बेरोजगारों से जॉब का झांसा देकर ऑनलाइन करते हैं पेमेंट की वसूली#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से रोशनी चौरसिया की रिपोर्ट) 14 जून 2021 दिल्ली : आज के इस चल रहे आपदा के दौर में, और मार्केट बंदी के चलते सभी युवा, बेरोजगार है,जो अपने परिवार का पालन पोषण करने व अपने खुद के खर्चे को पूरा करने के लिए रोज एक जॉब(नौकरी) की तलाश में रहता है, ऐसे ही जरूरतमंदो का फायदा उठाने के लिए कुछ ऐसी फर्जी की एजेंसिया जो ऑनलाइन जॉब का ऑफर देकर और ऑनलाइन हजारों रुपये लोगो से धोखे धड़ी से वसूल कर उन्हें परेशान करते है, और रिफण्ड वापिस करने के नाम पर नए नए झांसा देकर फिर फोन रिसीव करना बंद कर देते हैं ऐसा ही मामला दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर 2 किरपाल बाग अमनदीप कॉम्प्लेक्स ऑफिस न0 243  से इसी तरह फ़्रॉड का सिलसिला जारी है, ऑफिस की एच.आर. पूजा नाम की लड़की लोगो को कॉल करके बहला फुसलाकर तुरंत *ACCOUNT holder.name*

*Sanoj.*

*A/C*

*918601473841*

*paytm.bank*

*iffsc,pytm0123456* 

इस डिटेल पर पेमेंट कराकर लूटने का धंधा सुचारू रूप से चला रही हैं।जो की संगीन अपराध है जो बेरोजगार युवाओं को धड़ले से लूट रही है।और विभिन्न फोन नम्बरों से कॉल करके परेशान करते हैं +918601473841, +917065207247+919821779908+919891268330 ऐसी एजेंसियों का पता लगा कर प्रशासन को उन पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, और भारत की शासन को खोखला करने वाले ऐसी संस्थाओं के सदस्यों को जेल भेज कर, धोखेधड़ी के धंधे को खत्म करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision