(अमर तिवारी की रिपोर्ट) दिनांक 1 जुलाई 2021 कानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा हृदय सम्राट माननीय अखिलेश यादव जी के 48 वे जन्म दिवस के अवसर पर आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में नगर संगठन के पदाधिकारियों ने आई एम ए हाल परेड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष और नगर संगठन के पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं हो सकता क्योंकि एक बूंद खून की किसी का जीवन बचा कर नया जीवन दे सकती है समाजवादी पार्टी के युवा हृदय सम्राट राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता हूं नौजवानों को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए हर नौजवान को साल में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी भी समय-समय पर नौजवानों को रक्तदान करने के लिए आवाहन करते रहते हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर से अच्छा और कोई तोहफा नहीं हो सकता क्योंकि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है किसी का जीवन बचा ना मनुष्य के जीवन में सबसे बड़ा धर्म है इससे बड़ा और कोई धर्म नहीं है।
रक्तदान करने वालों में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर अजय यादव अज्जू जमालुद्दीन जुनैदी पंकज गुप्ता आसिफ कादरी आदि लोगों ने रक्तदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें